एसडी गभाना ने समस्या रहित गांव को लेकर पिलोना गांव में टीम के साथ की बैठक,दिए महत्वपूर्ण निर्देश।
अलीगढ़। डीएम श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम गभाना श्री प्रवीण यादव ने आज ग्राम पिलोना में बैठक की जिसमें सबसे ज्यादा प्रवीण यादव ने सोशल डिस्टेंसिंग का बहुत ध्यान रखा है। बताया जाता है कि कोरोना निगरानी समिति,राशन वितरण, विरासत,ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे एवं मनरेगा के कार्यों के संबंध में मीटिंग की गई उपस्थित आशा के पास थर्मल स्कैनर एवं पल्स ऑक्सीमीटर मौजूद है किंतु आशाओं को पल्स ऑक्सीमीटर के कार्यों की कोई जानकारी नहीं थी
इस संबंध में एमओआईसी जवां को पुनः चेतावनी दी गई कि सभी आशाओं की पुनः ट्रेनिंग की जाए जिससे कि घर-घर सर्वे के दौरान आशा बेहतर ढंग से कार्य कर सकें।राशन वितरण के संबंध में सभी ग्राम वासियों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।कोई भी विरासत लंबित नहीं बताई गई।ग्राम समाज की 24 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा बताया गया जिस के क्रम में राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को कल पुलिस बल की सहायता से भूमि कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए गए ल।इस ग्राम पंचायत में इस वित्तीय वर्ष में कुल सात कार्य हुए हैं जिनका जिनकी पुष्टि ग्राम वासियों द्वारा की गई स्कूल में कायाकल्प अभियान के दौरान कार्य अभी जारी है उपस्थित पंचायत सचिव को चेतावनी दी गई कि कायाकल्प अभियान के अंतर्गत गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए।
संवादाता , राज यादव