आगरा न्यूज़
हिन्दू जागरण मंच द्वारा रावली मंदिर पर बन रहे फिलाईओवरे निर्माण रोकने के संबंध में डी. एम. ऑफिस में ज्ञापन दिया गया साथ ही ये कहा गया कि अगर इसकी सुनवाई जल्द नहीं को गई तो हिन्दू जागरण मंच द्वारा रेलवे के इस निर्माण को रुकने के लिए आंदोलन किया जाएगा क्युकी ये मंदिर समस्त हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है
हिन्दू जागरण मंच पं.राज कुमार त्रिवेदी (महानगर अध्यक्ष) का कहना है हर साल वाहा सावन में भक्तों की संख्या बहुत अधिक होती है और जो रेलवे द्वारा रास्ता दिया जा रहा है वो बहुत ही छोटा है वाहा से आम दिनों भक्तों को निकालने में परेशानी होती है तो सावन के समय में केसे निकाल सकते है
प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी, महानगर अध्यक्ष पंडित राज कुमार त्रिवेदी, महानगर मंत्री राजेश वर्मा, सतीश शिवाजी, डालचंद, किशन बघेल और मीडिया प्रभारी नमन सिंह तोमर अन्य लोग मौजूद रहे
दीपक चौहान
ए लाइव न्यूज़1
ब्यूरो चीफ आगरा