हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव के दोनों घरों को अब पीडीए के बुलडोजर ने किया ध्वस्त उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की माफियाओ की अवैध संपत्तियों पर कार्यवाही का सिलसिला जारी है। अतीक़ अहमद ,विजय मिश्रा दिलीप मिश्रा सहित प्रयागराज़ के तमाम माफिआयो और हिस्ट्रीशीटर की अवैध सम्पतिया कुर्क किया जा रहा और उनपर बुल्डोजर चला कर ध्वस्त किया जा रहा। इसी कड़ी में आज प्रयागराज़ विकास प्राधिकरण ने झूसी के
छतनाग में सपा नेता और माफ़िया हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव के दो भवनों पर बुल्डोजर चलवाया। अशोक यादव के दोनों मकानों को पीडीए ध्वस्त करने के लिए बिलडोज़र चलवा रही है 1 मकान पहले से बना था जबकि दूसरा मकान अभी अभी हाल ही में पूरा बना है कंट्रक्शन चल
रहा था। पीडीए के मुताबिक इन दोनों मकानों के निर्माण का नक्शा पास नही था इस वजह से दोनों मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है। अशोक यादव झूसी थाने का हिस्ट्री शीटर है उसके ऊपर हत्या हत्या के प्रयास धमकी और रंगदारी ज़मीन कब्जे के 18 मुकदमे दर्ज है 4 साल पहले नैनी सेंट्रल जेल के बाहर दो लोगो की बम और गोलियां मारकर हत्या करने में भी इसका नाम सामने आया था।अशोक यादव सपा से भी जुड़ा है और सपा की सरकार में इसने कई किसानों की जमीनों पर कब्ज़ा किया था इसके भाई जिला पंचायत सदस्य है । अशोक यादव के परिवार के मुताबिक ये ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पीडीए ने गलत की है और कोई नोटिस भी नही दिया गया।
संवाददाता,जयसिंह